उत्तर भारत से आनेवाली ट्रेनें हाउसफुल,शौचालय में ठूंसे जा रहे यात्री
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । ग्रीष्मकाल शुरू होते ही उत्तर भारत के युवा रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत की ओर पलायल कर रहे हंै। इस वजह से उत्तर भारत के बिहार, उत्तर प्रदेश की ओर आने वाले ट्रेनें किसी टार्चर रुम की तरह लगती है। ट्रेनों के कोच की हालत का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है जनरल और विकलांग कोच के शौचालय में दर्जर भर से अधिक लोग ठूंसे रहते हंै। उत्तर भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश के अनेक युवा रोजगार की तलाश में दक्षिण भारत के चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिकंदराबाद समेत अन्य स्थानों पर जाते हंै। इस वजह से इन दिनों उत्तर भारत की ओर से प्रतिदिन आने वाले 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12296 दानापुर बेंगलुरु संघमित्रा, सप्ताह में मंगलवार और गुरुवार को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस में भारी भीड़ हो रही है। इन ट्रेनों के जनरल और विकलांग कोच में क्षमता से कई गुणा अधिक यात्री सफर करते हैं। इस वजह से ट्रेन यात्रियों को टार्चर रुम की भांति प्रतीत होती है और जल्द से जल्द यात्रा समाप्त करने की दुवा करते हंै।
Created On :   4 April 2023 2:20 PM IST