शिक्षकों का तबादला, छात्रों का विरोध-प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के चार खंभा चौक स्थित किदवई स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी अपने ही स्कूल की प्राचार्या कमर जहां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए। स्कूल के कुछ शिक्षकों के तबादले से नाराज ये विद्यार्थी सुबह सवा दस बजे से करीब एक घंटे तक प्राचार्या के कक्ष के बाहर जमे रहे और खूब नारेबाजी की। पांचपावली पुलिस को मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करना पड़ा। तनाव की स्थिति रही। प्राचार्या के विरोध में कुछ शिक्षक भी हैं। उन्होंने बताया कि प्राचार्या कमर जहां को हाल ही में शिक्षा विभाग से स्कूल के प्रशासनिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के अधिकार मिले है। इसी के चलते प्राचार्या ने स्कूल के 5 शिक्षकों और कुछ कर्मचारियों का तबादला स्कूल की जाफर नगर शाखा में कर दिया।
अब इन शिक्षकों का दावा है कि उनका तबादला उन्हें परेशान करने और बदला लेने के उद्देश्य से किया गया है, क्योंकि तबादले के कुछ दिनों पूर्व प्राचार्या के गुट के व्यक्ति ने स्कूल के शिक्षक से मारपीट की थी, जिसके खिलाफ शिक्षकों ने पुलिस में शिकायत की थी। हस्ताक्षर के अधिकार मिलते ही प्राचार्या ने बदले की भावना से शिक्षकों का तबादला जाफर नगर की स्कूल में किया, जबकि वहां इतने शिक्षकों की जरूरत ही नहीं है। स्कूल की मौजूदा शाखा में ही शिक्षकों की भारी कमी है। शिक्षकों के अनुसार, उन्होंने शिक्षा विभाग से इस पूरे मामले की शिकायत की है। वहीं ये शिक्षक विद्यार्थियों में खासे प्रसिद्ध हैं। उनके तबादले से विद्यार्थी भी नाराज हैं। लिहाजा गुरुवार को उनका गुस्सा फूट पड़ा।
नियम का उल्लंघन नहीं
दूसरी शाखा में शिक्षकों की जरूरत होने के कारण नियमानुसार शिक्षकों का तबादला किया गया था। इससे नाराज शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भड़काया, उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी। इस डर से विद्यार्थियों को उनकी बात माननी पड़ी। मैंने न तो किसी नियम का उल्लंघन किया और न ही बदले की भावना से किसी का तबादला किया। -कमर जहां, प्राचार्या
Created On :   7 April 2023 3:03 PM IST