धान से लोड ट्रक बाइक सवारों के ऊपर पलटा, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Truck loaded with paddy overturned on bike riders, father died, sons condition critical
धान से लोड ट्रक बाइक सवारों के ऊपर पलटा, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर
सतना धान से लोड ट्रक बाइक सवारों के ऊपर पलटा, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत मनटोला के पास धान से लोड ट्रक बगल से जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र के ऊपर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि दीपक वर्मन 45 वर्ष, निवासी धवारी, थाना सिटी कोतवाली, अपने पिता रामाश्रय पुत्र रामधनी वर्मन 65 वर्ष, के साथ उचेहरा में अपनी ससुराल गया था। रविवार शाम को दोनों लोग बाइक से सतना आने के लिए निकल पड़े। इस दौरान तकरीबन 4 बजे मनटोला के पास पहुंचते ही मैहर से सरकारी खरीद की धान लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 2736 के चालक ने ओवर टेक करने का प्रयास किया, तभी ट्रक की बॉडी चेचिस से अलग होकर बायीं ओर लहराते हुए बाइक सवारों के ऊपर पलट गई, जिससे पिता-पुत्र नीचे दब गए। ट्रक का बाकी हिस्सा भी बायीं तरफ ही धराशायी हो गया।

स्थानीय लोगों ने युवक को निकाला ---

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर बचाव में जुट गए। ग्रामीणों ने धान के बोरे हटाकर दीपक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया, लेकिन बाइक में पीछे बैठे रामाश्रय वर्मन का सिर ट्रक की बॉडी के नीचे आ जाने से सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उचेहरा मरचुरी भेज दिया, तो दो क्रेन बुलवाकर जर्जर ट्रक को सड़क से हटवाते हुए रास्ता बहाल कराया।

सरकारी खरीद की धान का परिवहन कर रहा था ट्रक ---

टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि उक्त ट्रक सुंदर कुमार शुक्ला पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, निवासी देवरा बड़ी सेमरिया, थाना कोटर, के नाम पर पंजीकृत है, जो सरकारी खरीद की धान के परिवहनकर्ता दिलीप जायसवाल के लिए अनुबंध के आधार पर मैहर से धान लेकर सतना आ रहा था। धान के परिवहन में लगे अधिकांश ट्रक जर्जर हालत में हैं, जिनमें क्षमता से कई गुना ज्यादा माल लोड कराया जाता है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार सरकारी अमला इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

Created On :   9 Jan 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story