मनसे नेता देशपांडे पर हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे पर हमला मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। भांडूप से पकड़े दोनों आरोपियों में एक शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के मथाडी कामगार प्रकोष्ठ का पदाधिकारी है। शनिवार को देशपांडे ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि पुलिस की जांच में जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ज्ञानेश चव्हाणने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी में से एक का नाम अशोक खरात है। खरात शिवसेना के मथाडी संगठन से जुड़ा है। खरात के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।इस मामले में देशपांडे की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।श्री चव्हाणने बताया कि फरार दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एफआईआर में ठाकरे-वरुण का उल्लेख
इस मामले को लेकर दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा है कि देशपांडे पर हमला करने वाले अपशब्दों के साथ कह रहे थे कि तुम ठाकरे और वरुण से दुश्मन करेगा। बीते शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान देशपांडे पर शिवाजी पार्क के बाहर चार लोगों ने हॉकी स्टीक से हमला किया था। हमलें में देशपांडे के हाथ में चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे।बता दें कि युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाईउद्धव ठाकरे के रिश्तेदार हैं।
Created On :   4 March 2023 7:11 PM IST