साढ़े साती दूर करने का झांसा देकर ठगी करनेवाले दो धराए

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। एक महिला को साढ़ेसाती दूर करने का झांसा देकर ठगनेवाले दो आरोपियों को पारवा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ठगी के 6 हजार 500 रु., वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील के सेलु निवासी फिलहाल घाटंजी के मार्केट यार्ड के पीछे झोपड़ी में रह रहे संजय वालके (40) और आकाश एकनाथ (27) के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार 7 फरवरी की सुबह 10 बजे ग्राम सायफल में दो युवक फकीर का वेश धारण एक महिला के घर भिक्षा मांगने गए थे। पीड़ित महिला ने उन्हें गेहूं, चावल, आटा और तेल दिया। भिक्षा लेते वक्त आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि, तुम्हारे पर साढ़ेसाती का प्रकोप है। इसे दूर करने के लिए पूजा करानी होगी। जिसका खर्च 6 हजार 500 रु. आएगा। पीड़िता ने आरोपियों के बातों में आकर उन्हें 2 हजार रु. नकद और फोन पे व्दारा 4 हजार 500 रु. ऐसा 6 हजार 500 रु. दे दिए। जिसके दूसरे दिन आरोपियों ने पीड़िता को कहा कि, शिवरात्री के पूर्व तुम्हारे बेटी की जान जा सकती है, उसका संकट दूर करने के लिए बड़ी पूजा करनी होगी। जिसके लिए 16 हजार रु.खर्च आने की बात कहकर सामग्री खरीदने एक दुकानदार के नंबर पर पैसे भेजने को कहा।
आरोपी फोन व्दारा बार-बार पैसों की मांग करने से पीड़िता रजनी कुलसंगे ने पारवा थाने में शिकायत दी। जिससे पुलिस ने गिरड़ साखरबावली निवासी ईकबाल शहा और अन्य एक के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 420, 387, 34 सह कानून की धारा महारष्ट्र नरबली व अन्य अमानुष अनिष्ट और अघोरी कृत्य प्रतिबंध व निर्मूलन व काला जादू अधिनियम 2013 धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पारवा पुलिस ने सायबर सेल की तकनीकी सहायता से उक्त दाेनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर यह मामला उजागर कर दिया। उनके पास से साड़े छह हजार रु. नकद, एक मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई एसपी डा. पवन बन्सोड, अतिरिक्त एसपी पीयूष जगताप, एसडीपीओं प्रदीप पाटील के मार्गदर्शन में पारवा थानेदार विनोद चव्हाण, पीएसआई बालाजी ससाणे, अविनाश मुढे, जयश्री गोडे राहुल राठोड, घाटंजी थानेदार सुषमा बाविस्कर आदि ने की।
Created On :   11 Feb 2023 6:24 PM IST