युवती की हत्या के आरोप में भाई समेत दो गिरफ्तार

Two arrested including brother for murder of girl
युवती की हत्या के आरोप में भाई समेत दो गिरफ्तार
अपराध युवती की हत्या के आरोप में भाई समेत दो गिरफ्तार
हाईलाइट
  • 18 वर्षीय युवती की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने के आरोप

डिजिटल डेस्क, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र के पखालया में 18 वर्षीय युवती की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने के आरोप में आज उसके भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बड़वानी की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपरेखा यादव ने बताया कि 18 वर्षीय पेरवी निवासी पखाल्या की हत्या के आरोप में उसके भाई और पेशे से मिस्त्री राकेश और उसके प्रेमी मायाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें आज यहां की एक न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को पेरवी के पिता नानपुरिया ने सूचना दी कि उसकी पुत्री का शव एक खेत की मेड पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने सिर पर गहरी चोट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि मृतिका मायाराम से प्रेम करती थी, लेकिन मायाराम विवाह से इंकार करता था। इस पर पेरवी ने उसे धमकी दी थी कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस बीच पेरवी के भाई राकेश ने उसे किसी अन्य युवक से भी चर्चा करते देख लिया। मायाराम ने राकेश से कहा कि यदि पेरवी उसका नाम लेकर आत्महत्या कर लेगी, तो ऐसे में वह फंस जायेगा। राकेश ने पेरवी को मायाराम तथा अन्य युवक से चर्चा करने के लिए मना किया था, किंतु उसके नहीं मानने के चलते राकेश उससे नाराज था। उसने मायाराम को कहा कि यदि यह आत्महत्या कर लेगी तब भी वह जेल जाएगा, इसलिए बेहतर यह है कि हम दोनों मिलकर पेरवी की हत्या कर देते हैं। घटना के दिन अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रही पेरवी को रोक कर राकेश ने प्रेम प्रसंग के लिए मना किया। दोनों में बहस हुई और इसी दौरान योजना के मुताबिक मायाराम ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और पीछे से राकेश ने कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी। एसडीओपी यादव ने बताया कि भोजन अवकाश के दौरान हत्या करने के बाद मिस्त्री राकेश अपने ठेकेदार के यहां निर्धारित समयावधि में पहुंच गया और उसने वहां चेहरे पर शिकन लाये बगैर काम भी किया। यहां तक कि बहन के नहीं लौटने पर वह ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढता भी रहा।

(वार्ता)

 

Created On :   24 Sep 2021 11:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story