अट्रावल में दो गुट आमने-सामने , तनावपूर्ण शांति 

Two factions face to face in Atrawal, tense peace
अट्रावल में दो गुट आमने-सामने , तनावपूर्ण शांति 
आरोपी फरार अट्रावल में दो गुट आमने-सामने , तनावपूर्ण शांति 

डिजिटल डेस्क, संभाजीनगर। यावल तहसील के अट्रावल में 31 मार्च की शाम को बारागाड़ी खींचने का उत्सव था। पहले नंबर के गाड़ी में बैठने पर दो गुटों में कहासुनी हुई। उसके बाद 1 अप्रैल को आसपास अट्रावल शहर में कुछ बदमाशों ने एक महापुरुष की प्रतिमा की तोड़फोड़ कर दी जिससे महापुरुष का अपमान होने का खबर पूरे अट्रावल गांव में फैल गई और तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। । पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति पर काबू पाया। 

अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली, पुलिस निरीक्षक राकेश मानेगावकर और उनके सहकर्मी अट्रावल पहुंचे और दोनों गुटों से चर्चा की।  किसी तरह का अनुसूचित प्रकार न हो इसलिए रैपिड एक्शन फोर्स सहित अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा कर गांव में तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया ।  पुलिस प्रशासन ने इस संदर्भ में जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने 36 लोगों पर मामला दर्ज किया है।  15 लोगों को हिरासत में लिया गया।   इस समय आईपीआई जिला अध्यक्ष राजू सूर्यवंशी, निले निशान के आनंद बाविस्कर, बहुजन वंचित आघाडी के विनोद सोनवणे, भीम आर्मी के गणेश सपकाले, आईपीआई के उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष रमेश मकासरे  ने मध्यस्थता कर माहौल शांत करने में पुलिस को सहयोग किया।

Created On :   1 April 2023 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story