मामूली विवाद में दो गुट भिड़े, नंदुरबार शहर में पथराव, तनावपूर्ण शांति
अभिजीत आढाव , जलगांव । नंदुरबार शहर में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मंगलवार की रात पथराव होने की खबर है। इस पथराव में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल होने की भी खबर है। और इसके साथ पथराव में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। नंदुरबार जिला पुलिस बल मौके पर पहुंचने से बड़ा अनर्थ टल गया। पुलिस ने देर रात तक परिसर में उपद्रव मचाने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना के कारण परिसर में डर का वातावरण निर्माण हुआ था लेकिन नंदुरबार जिला पुलिस बल घटनास्थल पर कुछ ही क्षण में उपस्थित होने से तनाव पर काबू पाया गया। इस समय मौके पर पुलिस अधीक्षक पीआर पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश तांबे, पुलिस प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी विश्वास वलवी, निरीक्षक रवींद्र कलमकर, पुलिस निरीक्षक किरण कुमार खेड़कर, पुलिस निरीक्षक राहुल पवार, पुलिस निरीक्षक दीपक बुधवंत सहित रिजर्व पुलिस बल सहित होमगार्ड के पुलिस जवान तैनात रहे। नंदुरबार जिला पुलिस ने अफवाह पर भरोसा न करने की अपील की है।
Created On :   5 April 2023 10:16 AM IST