पांढुर्ना में बेलगाम बाइक सवार ने चार महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के ग्राम बड़चिचोली में बुधवार को एक बेलगाम बाइक सवार ने चार महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन को गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरी घटना धनौरा के समीप हुई। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
खेत जा रही महिलाओं को रौंदा, एक की मौत
पुलिस ने बताया कि बड़चिचोली के समीप स्थित आस्था गैस एजेंसी के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने खेत जा रही 60 वर्षीय इंदुबाई पति काशीराम डोबले, 41 वर्षीय निर्मला पति उकंडराव पराडकर, 40 वर्षीय सीमा पति गोपाल बिसेन और 30 वर्षीय मीना पति नरेन्द्र पठाड़े को टक्कर मार दी। हादसे में इंदुबाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल निर्मला, सीमा और मीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-
धनौरा चौकी पुलिस ने बताया कि ग्राम पलानी निवासी 22 वर्षीय विस्तलाल पिता मेहमान परतेती घर से ओझलढाना जाने के लिए निकला था। ग्राम धनौरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। विस्तलाल रातभर घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुबह राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 271, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 Jan 2023 9:12 PM IST