- Home
- /
- यूनिवर्सिटी : फार्मेसी की परीक्षा...
यूनिवर्सिटी : फार्मेसी की परीक्षा में 99.14% विद्यार्थी पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपनी अंतिम सत्र की परीक्षाओं के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। इस बार ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होती दिख रही है। फार्मेसी जैसे कठिन विषयों में 99.14 % विद्यार्थी पास हुए हैं। विवि द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बी.फार्म 8वें सेमिस्टर सीबीएस पैटर्न परीक्षा मंे कुल 812 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 805 यानी कुल 99.14% विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 328 छात्र और 477 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा 13 से 24 अक्टूबर के बीच ली गई थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के नेतृत्व में परीक्षा विभाग के महज 6 दिन मंे नतीजे जारी किए हैं। फार्मेसी के अलावा विवि ने एम.टेक, एम.आर्क, एम.फार्म, एमएफए जैसे विविध पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी किए हैं।
अब खूब रास आ रही एग्जाम
परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले के अनुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा सुव्यस्थित ढंग से जारी है। जिसके कारण वक्त पर नतीजे लगाने में सफलता मिल रही है। 15 नवंबर तक विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा है। उल्लेखनीय है कि, विद्यार्थी अपने घर बैठकर मोबाइल एप में यह परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में विद्यार्थियों से 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें से उन्हें 25 प्रश्न हल करने होते हैं। अधिक प्रश्न हल करने पर बेस्ट ऑफ 25 के अाधार पर मूल्यांकन होता है। परिणाम देख कर यही लग रहा है कि अब ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थियों को खूब रास आ रही है।
Created On :   31 Oct 2020 3:52 PM IST