राजनीति: भारत में देश का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं पीएम मोदी

भारत में देश का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं  पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रह रहे घुसपैठियों और उनके समर्थकों को साफ चेतावनी दी कि भारत में कानून का राज चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। सीमांचल के पूर्णिया में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया।

पूर्णिया, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रह रहे घुसपैठियों और उनके समर्थकों को साफ चेतावनी दी कि भारत में कानून का राज चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। सीमांचल के पूर्णिया में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा, "कान खोलकर सुन लो, हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा। घुसपैठ पर रोक लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं, चाहे जितनी ताकत लगा लो, घुसपैठियों को जाना ही होगा। उन पर कार्रवाई होगी और देश इसके सकारात्मक परिणाम देखेगा।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के सम्मान और सुरक्षा को खतरे में डाला है। सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है। बिहार, बंगाल, असम सहित कई राज्यों में लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस, राजद और उनका इकोसिस्टम घुसपैठियों की पैरवी और उन्हें बचाने में जुटा है। ये लोग बेशर्मी से विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में नारे लगाते और यात्राएं निकालते हैं, जिससे बिहार और देश की सुरक्षा व संसाधनों को खतरे में डाला जा रहा है।

उन्होंने राजद के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय माताएं-बहनें डरी और परेशान थीं। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में वे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दलों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, वे जनता की फिक्र नहीं करते। लेकिन हमारे लिए जनता ही परिवार है। यही कारण है कि मोदी कहता है- सबका साथ, सबका विकास।

मखाना बोर्ड पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने का वादा किया था। केंद्र सरकार ने इसके गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मखाना किसानों को बेहतर कीमत सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाया जाएगा। मखाना क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार ने लगभग 475 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है।

इससे पहले, पीएम मोदी सीमांचल के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story