राजनीति: महाराष्ट्र के किसानों की हालत गंभीर, कर्ज माफ करे प्रदेश सरकार सुप्रिया सुले

नासिक, 15 सितंबर (आईएएनएस)। एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की मौजूदा हालात, किसानों की समस्या और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सरकार के रुख को लेकर कड़ा प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज महाराष्ट्र के किसानों की हालत गंभीर है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि वे सही समय आने पर ऐसा करेंगे। मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि उन्हीं की लाइन है- यही समय है, सही समय है। किसानों का कर्ज माफ होना ही चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा।
उन्होंने चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। सुले ने कहा कि देश में वोट चोरी हो रही है। हम चुनाव हार सकते हैं, लेकिन कॉपी करके पास होने में कोई मजा नहीं है। चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। इसी कारण हम चुनाव आयोग जा रहे हैं, और अगर वहां न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। यह लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान है। यह मेहनत करने वालों का देश है, कॉपी करने वालों का नहीं।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। ब्लड एंड वॉटर विल नॉट फ्लो टुगेदर- यह सरकार का स्टैंड रहा है। अगर बातचीत नहीं हो रही है तो क्रिकेट मैच कैसे हो सकता है? मुझे लगता है कि शहीदों का अपमान हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, पानी आप बंद कर रहे हैं, कारोबार तक नहीं हो रहा है। इस सब के बावजूद खेल हो रहा है। यह बड़े दुख की बात है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Sept 2025 7:57 PM IST