मदरसे में छात्र से अप्राकृतिक कृत्य, शिक्षक गिरफ्तार

Unnatural act by student in madrasa, teacher arrested
मदरसे में छात्र से अप्राकृतिक कृत्य, शिक्षक गिरफ्तार
मामला दर्ज मदरसे में छात्र से अप्राकृतिक कृत्य, शिक्षक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  कामठी के एक मदरसे में पढ़ने वाले दस वर्षीय छात्र से शिक्षक ने अप्राकृतिक कृत्य किया। आरोपी शिक्षक का नाम  मो. जुनैद शकील (23), नई कामठी निवासी है। आरोपी शिक्षक ने सभी छात्रों को छुट्टी होने पर जाने दिया और पीड़ित छात्र को रोक लिया तथा मौका पाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। छात्र को धमकी दी कि, घटना के बारे में किसी को कुछ बताया, तो अंजाम ठीक नहीं होगा।  नवीन कामठी पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी मो. जुनैद शकील कामठी के एक मदरसे में शिक्षक है। उसने 23 जुलाई को दोपहर 3 से 3.20 बजे के बीच छात्र से अप्राकृतिक कृत्य किया। आरोपी ने छात्र को धमकाया था इसलिए छात्र ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। जब उसकी तबीयत खराब हुई, तब परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। जांच के बाद डॉक्टर ने परिजनों को छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए जाने के बारे में बताया। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी की करतूत के बारे में जब परिजनों ने बेटे से प्यार-दुलार से पूछताछ की, तो उसने सबकुछ बता दिया। आरोपी शिक्षक पर धारा 377, 506 व सहधारा 4,6 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

Created On :   25 July 2022 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story