- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Unseasonal rains will not stop in Madhya Pradesh yet, strong wind and hailstorm increased the trouble of farmers
मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में अभी नहीं थमेगा बेमौसम बारिश का दौर, तेज हवा और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, जानिए आखिर क्यों आया मौसम में बदलाव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में 14 मार्च से शुरू होने वाला बेमौसम बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले तीन दिन ऐसे ही बने रहेंगे। गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। वहीं कई जगहों पर घने बादल छाए रहे।
पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग के शिवपुरी, दतिया और ग्वालियर जिले और सागर संभाग के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना, धार, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान रायसेन के बाड़ी में सबसे ज्यादा 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सिवनी के बरघाट में 2.28 व बैतूल के शाहपुरा में 1.88 इंच बारिश हुई।
मुसीबत में अन्नदाता
प्रदेश में अचानक बदले इस मौसम ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी उसकी फसल चौपट हो गई है। दरअसल प्रदेश के कई इलाकों में इस समय गेंहू, चना, आलू और मटर की फसल खेत में या तो पककर खड़ी हैं या फिर पकी हुई फसल कट कर पड़ी हुई हैं। ऐसे में बारिश, आंधी और ओले गिरने से इन्हें भारी नुकसान हुआ है।
क्यों बदला मौसम?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में एक मजबूत विक्षोभ सक्रिय है। इसी के इफेक्ट से एक प्रेरित चक्रवात पश्चिम-दक्षिण राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। जिससे प्रदेश के मौसम में ये बदलाव आया है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर चल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
अकोला: बेमौसम बारिश की चेतावनी- मंगलवार को बिगड़ा था मौसम
नागपुर: हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा, 18 तक लुढ़का रहेगा तापमान
मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज बारिश और आंधी के साथ ओले गिरने का अलर्ट, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें
मौसम की करवट : कल से बदल सकता है मौसम- कड़ी धूप के बाद अचानक बादल
मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम मिजाज, कई जगहों पर हुई तेज बारिश, किसानों के माथे पर आई सिकन