उर्फी जावद फिर विवादों में घिरीं, पुलिस आयुक्त पर टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विवादित मॉडल-अभिनेत्री उर्फी जावेद ने नागपुर के पुलिस कमिशनर अमितेश कुमार की ट्विटर पर आलोचना की है। आलोचना तृतीयपंथियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर हुई है। उर्फी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें कमिश्नर किसने बनाया है। हालांकि बाद में उर्फी ने अपना कमेंट ट्विटर से डीलिट भी कर दिया। लेकिन वायरल होते ही चर्चा का माहौल बना रहा।
60 से ज्यादा शिकायतों पर कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने तृतीयपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त को शहरवासियों से िशकायतें मिल रही थी कि तृतीयपंथी चौराहों पर राहगीरों से जबरन वसूली करते हैं। शादी व अन्य खुशी के मौकों पर बधाई की आड़ में मनमाना वसूली करते हैं। इतना ही नहीं, हाथापाई और गाली-गलौज करने से भी बाज नही आते हैं। अभी तक तृतीय पंथियों के खिलाफ पुलिस को 60 से ज्यादा शिकायतंे िमली हैं। इसके आधार पर पुलिस आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इसको लेकर उर्फी जावेद ने सोमवार को ट्विटर पर पुलिस आयुक्त टैग करते हुए कमेंट िकया है, जो की चर्चा का विषय बना रहा।
Created On :   1 March 2023 12:32 PM IST