सागौन की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जप्त

Vehicle seized while transporting teak wood illegally
सागौन की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जप्त
पन्ना सागौन की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जप्त

डिजिटल डेस्क पन्ना। बीती रात्रि पन्ना-छतरपुर मार्ग के भैरव घाटी में पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला क्षेत्र व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से परिवहन की जा रही सागौन की लकड़ी से लोड टवेरा वाहन को जप्त किया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व मडला परिक्षेत्राधिकारी वैभव सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बतलाया की पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, सहायक संचालक के मार्गदर्शन में दिनांक 13-14 जनवरी की दरमियानी रात परिक्षेत्र अमला एवं पुलिस की टीम द्वारा कई दिनों से सूचना तंत्र के माध्यम से मिल रही सूचना के आधार पर रात्रि गश्त के दौरान भैरव टेक घाटी पर टवेरा क्रमांक एमपी-16-बीडी-1175 को रोका गया और उसकी सर्चिंग की गई तो पाया कि उसमें कपड़े से ढकी सागौन की लकड़ी रखी हुई है। वाहन चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। परिक्षेत्र अधिकारी श्री चंदेल ने बतलाया कि पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक द्वारा पत्र जारी कर 12 जनवरी से 16 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है उन्होंने बतलाया की टाइगर रिजर्व के मडला परिक्षेत्र से डिप्टी रेंजर हरिसिंह गौर, रामगोपाल आदिवासी वनरक्षक बकचुर व सुरक्षा गार्ड सहित मडला पुलिस से एस.एस. सिंह परिहार थाना प्रभारी, इंदर सिंह राजावत प्रधान आरक्षक व आरक्षक अमरलाल, भागीरथ अहिरवार, जयसिंह वाहन चालक, डायल १०० भी इस कार्यवाही में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि वाहन के कागजात भी जप्त कर लिए गए हैं और इस मामले में वन अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   15 Jan 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story