आरयूबी कार्य से मार्ग से गाड़ियां होंगी प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूमरे रायपुर मंडल अंतर्गत रायपुर-उरकुरा खंड पर 9 फरवरी रात 9 से 10 फरवरी को सुबह 4.50 बजे तक आरयूबी निर्माण कार्य के चलते नागपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेन प्रभावित होंगी। कुछ विलंब से, तो कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
विलंब से चलने वाली गाड़ियां
9 फरवरी को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस तथा 22894 हावड़ा-शिर्डी साईंनगर एक्सप्रेस हावड़ा से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस शालीमार से 2 घंटे देरी से चलेगी। 10 फरवरी को रायगढ़ से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रायगढ़ से 1 घंटा देरी से रवाना होगी। 9 फरवरी को निजामुद्दीन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 2 घंटे देरी से चलेगी। मुंबई से छूटने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस मुंबई से 6 घंटे देरी से रवाना होगी। 9 फरवरी को अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
9 फरवरी को 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया-रायपुर-कटनी मार्ग के बदले नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी। इसी प्रकार 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते हुए उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट स्टॉपेज के साथ चलेगी। 10 फरवरी 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते एवं उरकुरा स्टेशन पर 2 मिनट स्टॉपेज के साथ चलेगी। 9 फरवरी 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते एवं उरकुरा स्टेशन पर स्टॉपेज के साथ चलेगी। इसी प्रकार इतवारी से 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर उरकुरा-सरोनी होते हुए चलेगी।
Created On :   8 Feb 2023 4:12 PM IST