कुलगुुरु का यू-टर्न : समिति के सदस्यों को वापस लिया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कॉलेज में बन रहे संविधान प्रस्तावना पार्क की समिति से कुछ सदस्यों को बाहर करने के कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के फैसले पर भारी बवाल के बाद अब कुलगुरु ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने अपना फैसला पलट कर सदस्यों को समिति में वापस ले लिया है। दरअसल कुलगुरु ने संविधान प्रस्तावना पार्क की समिति के सदस्य विधायक प्रवीण दटके, पूर्व विधायक जोगेंद्र कवाडे, प्रकाश गजभिए, पूर्व कुलसचिव डॉ. पुरणचंद्र मेश्राम और डॉ. अनिल हिरेखन को तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया था। इस संबंध में सदस्यों को पत्र भी जारी किया गया। इसके खिलाफ समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी ने विरोध जताते हुए इस्तीफे की पेशकश भी कर दी। प्रसार माध्यमों में यह मामला प्रकाशित होते ही कुलगुरु ने अपना फैसला वापस ले लिया।
सीनेट सदस्यों को दिया स्पष्टीकरण
बुधवार को कुछ सीनेट सदस्यों ने कुलगुरु के इस विवादित फैसले का विरोध करते हुए सीधे उनके कैबिन को घेर लिया। इसमें वरिष्ठ सदस्य डॉ. बबनराव तायवाडे, एड. मनमोहन बाजपेयी औ राहुल हनवते का समावेश था। आखिरकार कुलगुरु को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि उन्होंने सदस्यों को बाहर नहीं किया, सदस्य समिति में कायम रहेंगे। कुलगुरु ने पुरानी तारीख 3 अप्रैल का एक पत्र भी सदस्यों को दिखाया।
यह है मामला : गौरतलब है कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर यह पार्क बनाने का फैसला लिया गया था। डॉ. मेश्राम ने इस पार्क की संकल्पना रखी थी। अब पार्क का कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और कुछ ही दिनों में इसका उद्घाटन है। कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर लॉ कॉलेज में बन रहे संविधान प्रस्तावना पार्क की समिति के सदस्य विधायक प्रवीण दटके, पूर्व विधायक जोगेंद्र कवाडे, प्रकाश गजभिए, पूर्व कुलसचिव डॉ. पुरणचंद्र मेश्राम और डॉ. अनिल हिरेखन को तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया था। कुलगुरु के इस मनमाने फैसले के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता और इस समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गांधी ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया था।
Created On :   6 April 2023 12:40 PM IST