नागपुर में गुम हुआ विराट का मोबाइल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का मोबाइल फोन नागपुर में गुम हो जाने की खबर से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। इसके बारे में विराट कोहली ने ट्विट किया है, उन्होंने नया फोन गुम हो जाने की बात लिखते हुए कहा कि क्या किसी ने मेरा नया फोन देखा है, लेकिन अभी तक इस मामले की पुलिस के पास शिकायत नहीं किए जाने से असमंजस बना हुआ है। कोहली को नागपुर में मोबाइल गुम होने का झटका लगने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। हालांकि विराट का ट्विट किसी प्रमोशन का हिस्सा भी हो सकता है।
विराट कोहली ने लिखा-इससे ज्यादा दु:खद कुछ नहीं,...
सूत्रों के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर क्रिकेट मैच का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला मुकाबला नागपुर में गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए नागपुर में दाखिल हो चुकी हैं, जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं। मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे कोहली का एक ट्विट वायरल हुआ, उन्होंने लिखा कि -"इससे ज्यादा दु:खद कुछ नहीं है कि आपका नया फोन अनबॉक्स किए बगैर ही खो जाए, क्या किसी ने इसे देखा। ट्विट के बाद खबर जंगल में लगी आग की तरह शहर में फैल गई। पुलिस महकमे के आला अफसरों का कहना है कि विराट कोहली का नया मोबाइल फोन गुम होने के बाबत खुद कोहली या उनकी टीम की प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं की गई है। पुलिस परिमंडल 1 के उपायुक्त अनुराग जैन के अनुसार, उन्होंने कोहली के उक्त ट्विट की जांच की। क्रिकेट खिलाड़ी के लाइजिंग अधिकारी उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई परेशानी होने पर पुलिस को जानकारी देते हैं। पुलिस ने उनसे पूछ-परख की, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Created On :   8 Feb 2023 11:37 AM IST