वार्ड नं. 16 के वाशिंदों ने जनसुनवाई में आकर की शिकायत, 250 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई

वार्ड नं. 16 के वाशिंदों ने जनसुनवाई में आकर की शिकायत, 250 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई
छिंदवाड़ा वार्ड नं. 16 के वाशिंदों ने जनसुनवाई में आकर की शिकायत, 250 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई

छिंदवाड़ात्न साहब...शहर में रहने के बाद भी हमारे घरों में लाइट नहीं है। जिसकी वजह से हमारे बच्चे रात में पढ़ भी नहीं पाते हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक हमारी समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को जनसुनवाई में आए वार्ड नं. 16 के वाशिंदों ने ये शिकायत अधिकारियों से की। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे मोहल्ले में तकरीबन 300 परिवार निवास करते हैं। रात में पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। हालात ये हैं कि कई बार इस मामले की शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। कलेक्टर शीतला पटले को ज्ञापन सौंपते हुए वार्डवासियों ने घरों में बिजली कनेक्शन देने की मांग की। मंगलवार को जनसुनवाई में 250 आवेदन प्राप्त हुए। 

पक्की सडक़ बनाने की मांग 

मोहखेड़ विकासखंड क तंसरा रैयतवाड़ी से आए ग्रामीणों ने तंसरा रैयतवाड़ी से मेन रोड तंसरा माल तक सडक़ बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश के दौरान यहां सडक़ नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडक़ पर चलना दूभर हो जाता है। 

ये शिकायतें भी आई...
 ग्राम सीतापार टोला के ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा व नल-जल योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। 
 ग्राम कुण्डालीकला के  सोहन बेलवंशी ने गेहूं खरीदी केन्द्र प्रारंभ करने की स्वीकृति दिलाने के लिए आवेदन दिया। 
 ग्राम सेठिया की श्रीमती ज्योति कनौजिया ने आंगनवाडी सहायिका भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी कराने की मांग की

Created On :   19 April 2023 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story