रानीबाग सडक पर बीचोंबीच भरा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी

By - Bhaskar Hindi |3 Feb 2023 5:08 PM IST
पन्ना रानीबाग सडक पर बीचोंबीच भरा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी
डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के पुराना पावर हाउस के बगल से रानीबाग की ओर जाने वाला मार्ग पशु चिकित्सालय के बाद से पूरा खराब पड़ा हुआ है। यहां स्थिति यह है कि सडक़ के बीचोंबीच बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण उसमें पानी भरा हुआ है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ में हो चुके गड्ढों में घरों से निकलने वाला पानी भी पहुंच रहा है क्योंकि यहां पर नाली ना होने के कारण भी ऊपर से पानी बह रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए की रानीबाग की ओर जाने वाले मार्ग पक्का बनवाए जाने की कार्यवाही करें जिससे राहगीरों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाई जा सके।
Created On :   3 Feb 2023 5:07 PM IST
Next Story