राज्य में जलसंरक्षण के कामों की जलसंसाधन विभाग नहीं करेगा जांच

Water resources department will not investigate water conservation works in the state
राज्य में जलसंरक्षण के कामों की जलसंसाधन विभाग नहीं करेगा जांच
विभाग के सतर्कता अधिकारी खुद रखेंगे नजर राज्य में जलसंरक्षण के कामों की जलसंसाधन विभाग नहीं करेगा जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मृदा व जलसंरक्षण विभाग के कामों की जांच अब जलसंसाधन विभाग की सतर्कता टीम के माध्यम से नहीं किया जाएगा। इसके बजाय मृदा जलसंरक्षण विभाग के मुख्य सतर्कता व गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी अथवा उनके अधिनस्त अफसर जलसंरक्षण से संबंधी कामों की जांच करेंगे। मंगलवार को राज्य के जलसंसाधन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार मृदा व जलसंरक्षण विभाग के संशोधित स्टाफ पैटर्न के अनुसार राज्य में एक मुख्य सतर्कता व गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी कार्यालय और उसके अधीन 6 क्षेत्रिय सतर्कता व गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी कार्यालय मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही मृदा व जलंसरक्षण विभाग को जलसंरक्षण के कामों में हुई अनियमितता को लेकर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। इसलिए अब मृदा व जलसंरक्षण विभाग के कामों की सरकार के स्तर पर जांच, अनुशासनात्मक कार्यवाही, गुणवत्ता संबंधी जांच मुख्य सतर्कता व गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी खुद अथवा उनके अधीन अफसर करेंगे। जिसके मद्देनजर जलसंसाधन विभाग की सतर्कता टीम को जलसंरक्षण विभाग के कामों की जांच न करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

Created On :   24 Jan 2023 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story