दोस्तों के साथ गया था फार्म हाउस, डूबने से मौत  

Went to farm house with friends, drowning
 दोस्तों के साथ गया था फार्म हाउस, डूबने से मौत  
 दोस्तों के साथ गया था फार्म हाउस, डूबने से मौत  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी तहसील के खैरी गांव स्थित तारा नगर चौक के पास नाले में डूबकर मो. वहीद मो. शहीद अंसारी (25) मोमिनपुरा नागपुर निवासी की मौत हो गई। मो. वहीद कुछ मित्रों के साथ खैरी स्थित फार्म हाउस में जाने की बात कहकर एक दिन पूर्व घर से निकला था। तीन अगस्त को वह फार्म हाउस में रुका था। मंगलवार सुबह वह अपने घर नागपुर के लिए निकला था। फार्म हाउस के बाजू में तारा नगर चौक के पास नाला है। बारिश के कारण नाला उफान में था। इसी नाले को पार करते समय वह डूब गया। युवक के साथ फार्म हाउस में रुके उसके मित्र घटनास्थल से भाग निकले। जूनी कामठी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले ने पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   5 Aug 2020 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story