सड़क दुर्घटना में बेटी की मृत्यु तो परिजनों ने बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर दी बड़ी सीख 

When the daughter died in a road accident, the relatives distributed helmets, gave a big lesson about road safety
सड़क दुर्घटना में बेटी की मृत्यु तो परिजनों ने बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर दी बड़ी सीख 
बड़ी सीख सड़क दुर्घटना में बेटी की मृत्यु तो परिजनों ने बांटे हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर दी बड़ी सीख 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो भारत में यातयात के नियम बहुत सख्त है लेकिन बावजूद इसके मौका मिलने पर लोग इनकी धज्जियां उड़ाने से नहीं चूकते हैं। देश में हर दिन ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें से ज्यादातर का कारण हेलमेट का इस्तेमाल न करना है। लोगों को नहीं समझ आता कि हेलमेट सिर्फ पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं है बल्कि जीवन रक्षा के लिए होता है। बेशक इसके प्रति आमजन को जागरूक बनाने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं। इस बीच अब एक फैमिली ने इसके लिए जागरूकता फैलाने काम शुरू किया है। दरअसल, उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की वजह से अपने एक खास सदस्य को खो दिया है। ऐसा किसी और के साथ न हो इसलिए वह लोगों के बीच हेलमेट बांट रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला 

मध्यप्रदेश में अपनी बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत से दुखी परिवार ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। बाइक पर चलते समय हेलमेट न पहनने के कारण बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुखी परिवार ने उसकी तेरहवीं पर भोज न कराकर 40 हेलमेट बांटे हैं ताकि हेलमेट पहनकर लोग सुरक्षित रह सक्के और उनकी तरह किसी और परिवार को यह दिन न देखना पड़े।  

यातायात के नियम के अनुसार, देखा जाए तो बगैर हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जाने पर चालान भी करने के आदेश हैं। इसके बावजूद भी लोग हेलमेट का इस्तेमाल न कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं। दरअसल, हेलमेट न पहनने से दुर्घटना के दौरान मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। 

कैसे हुई युवती की मौत

यह घटना मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम झिरान्य की है, जहां 40 साल की एक दिव्यांग युवती ने दुर्घटना में जान गंवाई है। युवती अपने भाई के साथ बाइक पर बाजर जा रही थी और रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। बाइक पर बगैर हेलमेट पहने पीछे बैठी युवती के सिर में गहरी चोट लगने के कारण तेजी से खून बहने लगा। युवती की नाजुक हालत को देखते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

Created On :   18 March 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story