वाहन नहीं मिला तो हांथ ठेला से अस्पताल पहुँची महिला

When the vehicle was not found, the woman reached the hospital with a hand cart
वाहन नहीं मिला तो हांथ ठेला से अस्पताल पहुँची महिला
मोहन्द्रा वाहन नहीं मिला तो हांथ ठेला से अस्पताल पहुँची महिला

डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 20 साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने और चुनाव पूर्व अपने पक्ष में माहौल बनाने का उद्देश्य लेकर गांव-गांव विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के बीच कई जगह जनता जनप्रतिनिधियों से तीखे सवाल पूछ कर आईना दिखाने से भी नहीं चूक रही है। सरकारी अफसरों के सैकड़ों वाहनों के बीच हर दिन कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ ही जाती है जो वर्तमान सरकार के विकास पर सवालिया निशान खड़े करती है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विकास को आईना दिखाती ऐसी ही एक तस्वीर आज जिले के मोहन्द्रा में सामने आई जहां हाथ ठेला को धकेल कर पल्लेदारी करने वाले रामनारायण लखेर को आज उसी हाथ ठेला में अपनी पत्नी ऊषा लखेर उम्र 34 वर्ष को अस्पताल तक ले जाना पड़ा। पीछे उसके बच्चे रोते बिलखते जब सडक़ से होकर गुजरे तो लोग व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। जानकारी के मुताबिक रामनारायण लखेरा ने 108 में काल किया तो चिकित्सकविहीन मोहन्द्रा में चिकित्सक से फोन कराने के बाद एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही गई। करीब आधा घंटा गुजर जाने और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चौरसिया के हस्तक्षेप के बाद पीडित मरीज को एंबुलेंस मुहैया हो सकी। मुंह से खून की उल्टी होने के  काफी देर बाद पीडित मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई से कटनी के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
इनका कहना है
20 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार थी भले सडक़ और लाइट की व्यवस्था कमजोर थी लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं थी। 2-4 बिस्तरों वाले अस्पताल और एक डॉक्टर 24 घंटा मौजूद रहने की व्यवस्था 20 साल पहले थी। विकास हुआ होता तो अस्पताल 20 बिस्तरों वाला और कम से कम 2 डॉक्टर 24 घंटे यहां मौजूद रहते।  
मुकेश चौरसिया 
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिमरिया 

Created On :   22 Feb 2023 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story