आखिर कब शुरू होगा पवई के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य 

When will the construction work of new community health center building of Powai start?
आखिर कब शुरू होगा पवई के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य 
पवई आखिर कब शुरू होगा पवई के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य 

 डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। पन्ना जिले के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आंचलिक क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। शासन द्वारा स्वास्थ्य को लेकर अनेकों प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं परंतु वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र के भवन में जगह का अभाव होने के कारण बहुत सी योजनाएं सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पा रही हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस समस्या के निवारण के लिए आम जनता द्वारा एवं इस समाचार पत्र के माध्यम से कई बार जनप्रतिनिधियों एवं शासन का समय-समय पर ध्यान आकृष्ट कराया गया जिसके परिणामस्वरूप विधायक पवई प्रहलाद लोधी के अथक प्रयासों से 50 बिस्तरों वाले सर्व सुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति कराई गई। जिसके लिए कटनी रोड पर अरण्य भवन के समीप पन्ना कलेक्टर के 17 मई 2022 के आदेश अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भूमि प्रस्तावित की गई थी जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड भोपाल की एक टीम द्वारा उक्त भूमि का निरीक्षण किया गया था। सूत्रों के अनुसार उक्त भूमि को अज्ञात कारणों से सर्वे टीम द्वारा उपयुक्त नहीं समझा गया। जिसको लेकर कुछ समय पूर्व पवई विश्राम गृह में नगरवासियों ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र से अनौपचारिक चर्चा की जिसमें कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित जमीन क्षेत्र से दूर है लोगों को आने जाने में परेशानी होगी। अस्पताल का निर्माण वर्तमान में संचालित भवन को तोडक़र उसी जगह पर किया जाएगा जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। नगरवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भविष्य को देखते हुए नगर से बाहर प्रस्तावित जमीन पर ही होना चाहिए इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ  के लिए भी आवास की व्यवस्था हो पाएगी क्योंकि वर्तमान में जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है वहां जगह का अभाव है। जिसकी वजह से कई योजनाओं की स्वीकृत राशि भी वापिस हो जाती है। लगभग 2 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी जहां कई स्थानों पर अस्पताल सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास होकर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है वहीं पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है आखिर कब तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु इंतजार करना पड़ेगा। 

महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों के पद पडे रिक्त

वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में केवल दो ही डॉक्टर थे जिनमें से डॉ. एम.एल. चौधरी खंड चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण पन्ना जिला चिकित्सालय के लिए किया गया है। ऐसे में केवल एक ही डॉक्टर के भरोसे पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहेगा। इसके अलावा कई वर्षों से स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डॉक्टर का पद रिक्त पडा हुआ है। जिससे क्षेत्र की महिलाओं को अपना इलाज कराने के लिए कटनी, सतना व दमोह जाना पड़ता है। बीते दिवस पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे अल्प प्रवास पर पवई पहुंचे थे। जब पत्रकारों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था जिस पर वह गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए और इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया। जहां सरकार लगातार विकास की बात कर रही है और अपनी पीठ थपथपा रही है ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य न हो पाने साथ ही डाक्टरों की पदस्थापना न होने के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पवई विधायक प्रहलाद लोधी से मांग की है कि शीघ्र ही सभी क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या का निदान किया जाए। 
इनका कहना है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत जमीन पर शीघ्र होना चाहिए हम लोगों द्वारा कई बार पन्ना कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। हम सब की मांग है कि स्वीकृत जमीन पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
प्रहलाद बेहरे
समाजसेवी 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कटनी रोड पर स्थित जमीन पर ही शीघ्र किया जाना चाहिए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर एवं अन्य डाक्टरों के पद रिक्त हैं उन पर शीघ्र ही पदस्थापना की जाए। मेरे द्वारा पवई विधायक से लेकर पार्टी स्तर पर यह मुद्दा उठाया गया है यह क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या है जिसे सरकार को पूर्ण करना चाहिए
जमुना खटीक
भाजपा नेता पवई 


पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण न हो पाना सरकार की प्रशसानिक लचरता का जीवंत उदाहरण है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न बनने से एवं चिकित्सकों की कमीं के कारण प्राथमिक उपचार के लिए भी पवई क्षेत्र की बहुत बडी आबादी को कटनी जाना पडता है। प्रशासन को इसे संज्ञान में लेकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। 
वीरेन्द्र द्विवेदी
सचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी  

Created On :   16 Feb 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story