कौन कहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है

who says india is not a hindu nation
कौन कहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है
सवालिया निशान कौन कहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र को लेकर भाजपा नेताओें के बयानों पर शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने सवाल दागा है। उन्होंने कहा है कि कौन कहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहां से आ रही है। हिंदुत्व पर सभी को मंथन करना होगा। हिंदुत्व केवल राजनीतिक इस्तेमाल के लिए नहीं है। राऊत ने यह भी दावा किया कि विपक्ष एकजुट रहे, तो लोकसभा चुनाव में भाजपा के 150 उम्मीदवार भी जीत नहीं पाएंगे। शुक्रवार को राऊत ने दर्शन कालोनी में महाविकास अाघाड़ी की प्रस्तावित वज्रमूठ सभा की तैयारी का जायजा लिया। सभा मैदान पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि नागपुर भाजपा के लिए गढ़ रहता, तो यहां महाविकास आघाड़ी की सभा का विरोध भाजपा नहीं करती। सभा में आघाड़ी के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे।

नागपुर में चिंतन
राऊत ने कहा कि िहंदुत्व पर नागपुर में चिंतन करना होगा। बालासाहब ठाकरे व विनायक सावरकर ने भारत को हिंदू राष्ट्र कहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल केवल राजनीति के लिए किया जाए। हिंदुत्व के अनेक विषय व विचार पर चिंतन करने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बयानों को लेकर राऊत ने कहा कि उनके कारण इन नेताओं को नींद नहीं आ रही है।
 

Created On :   15 April 2023 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story