कटक संदिग्धों की टोली देख स्थानीय लोग हुए अलर्ट, पुलिस को दी सूचना

कटक  संदिग्धों की टोली देख स्थानीय लोग हुए अलर्ट, पुलिस को दी सूचना
ओडिशा के कटक स्थित होटल में गुरुवार को कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की आशंका की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 30 है। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कटक, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के कटक स्थित होटल में गुरुवार को कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की आशंका की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 30 है। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग शिखरपुर स्थित एक होटल से हिरासत में लिए गए। यहां सभी लोग एकत्रित हुए थे। पुलिस के पहुंचने के बाद एक व्यक्ति यहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे फौरन पकड़ लिया गया।

हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर जानकारी पुष्ट नहीं हो पाई है कि आखिर ये लोग यहां पर क्यों एकत्रित हुए थे? लेकिन, कुछ लोगों का दावा है कि ये सभी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है और सभी से पूछताछ भी कर रही है।

वहीं, एक स्थानीय निवासी आशीष कुमार वान ने आईएएनएस से बातचीत में पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें यहां पर कुछ लोग गाड़ी से आते हुए दिखे। हमें इन लोगों की गतिविधियों से कुछ संदिग्ध होने का एहसास हुआ। इसके बाद हमने फौरन पुलिस को सूचना दी। हमारी सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, हमारी आशंका तब और ज्यादा गहरा गई, जब पुलिस को देखते ही इसमें से एक व्यक्ति भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमें अपने इलाके में जैसे ही कोई बाहरी व्यक्ति नजर आता है, तो हम पुलिस को सूचना देते हैं। पहले तीन गाड़ियों से लोग पहुंचे और इसके बाद दो अन्य गाड़ियों से भी लोग आए। पहली नजर में मुझे लगा कि ये लोग साइबर ठगी से जुड़े हो सकते हैं। लेकिन, जब मुझे पता लगा कि यह लोग पांच गाड़ियों से पहुंचे हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर पुलिस से अपील करूंगा कि वो इस मामले को गंभीरता से ले और इसकी जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story