चरित्र पर शक के चलते पत्नी को जिंदा जलाया, पति पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, जलगांव । पत्नी के चरित्र पर शक से नाराज पति ने सो रही पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से धरणगाव तालुका में सनसनी फैल गई है। इस घटना में पत्नी मीराबाई संतोष भील (उम्र 55 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि आरोपी पति संतोष अखाडू भील भी इस घटना में झुलस गया और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार धारनगांव तालुका में हिंगोना यहां संतोष और मीराबाई भील रहते थे। संतोष भील को अपनी पत्नी मीराबाई के चरित्र पर शक होने के कारण दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी। जब मीराबाई बकरी बांधणे के झोपडीमे सो रही थी तो आरोपि पतीने उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना में जहां उसकी मौत हो गई वहीं संतोष भी झुलस गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद गांव में कोहराम मच गया। धरनगांव पुलिस को सूचना देने के बाद सिस्टम शव को पोस्टमार्टम के लिए शिफ्ट करने पहुंचा, जबकि आरोपी को इलाज के लिए जलगांव रेफर कर दिया गया. इस मामले में मृतक के पुत्र शिवदास संतोष भील की तहरीर पर संतोष भील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच सहायक निरीक्षक जिभाऊ पाटिल कर रहे हैं।
Created On :   4 April 2023 2:07 PM IST