लकड़ा तस्करी करने वाले आरोपी 5 लाख के माल सहित पकड़ाए

Wood smuggling accused caught with goods worth 5 lakhs
लकड़ा तस्करी करने वाले आरोपी 5 लाख के माल सहित पकड़ाए
2 आरोपी हिरासत में लकड़ा तस्करी करने वाले आरोपी 5 लाख के माल सहित पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस दल को खैरलांजी मध्यप्रदेश की ओर से तिरोड़ा मार्ग से होते हुए नागपुर की ओर एक पिकअप वाहन के जरिए खैर प्रजाित के लकड़े की तस्करी संबंधी मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने   27 फरवरी को देररात 2.30 बजे के दौरान दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत ग्राम परसवाड़ा परिसर में नाकाबंदी कर खैर प्रजाति के लकड़े से लदा सफेद रंग का पिकअप वाहन पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोिपयों को गिरफ्तार किया है।  कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 30/ एल 4885 व खैर प्रजाति के 150 लकड़े सहित लगभग 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन मंे स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम सोमवार,27 फरवरी को देररात 2.30 बजे के दौरान गश्त पर थी। इसी दौरान दल को गुप्त जानकारी मिली की खैरलांजी मध्यप्रदेश की ओर से तिरोड़ा मार्ग से होते हुए नागपुर की ओर एक पिकअप वाहन में खैर प्रजाित के लकड़े तस्करी कर बिक्री के लिए ले जाए जा रहा है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राम परसवाड़ा में नाकाबंदी की। कार्रवाई के दौरान सफेद रंग का टाटा कंपनी का एक पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 30/ एल 4885 आता दिखाई दिया। जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें वाहन के पिछले हिस्से के डाले मंे 3 से 4 फूट लंबे एवं 50 से 60 संेमी. गोलाई के 150 खैर प्रजाति के लकड़े भरे हुए पाए गए। 

उक्त लकड़े की मालकियत एवं परिवहन के लाइसेंस के विषय मंे पूछे जाने पर वाहन चालक नाबालिग एवं उसके साथ बैठे रतनलाल सूरजलाल पटले ने टालमटाेल जवाब दिए तथा उनके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज होने से इन्कार किया एवं बताया कि उक्त लकड़ा अवैध रूप से बिक्री के लिए सिहोरा ले जाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने लकड़ा व वाहन जब्त कर पुलिस दल ने वन परिक्षेत्र अधिकारी तिरोड़ा को घटना स्थल पर बुलाकर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी एवं माल उनके सुपूर्द कर दिया। आगे की कार्रवाई तिरोड़ा वन विभाग द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन मंे पुलिस उपनिरीक्षक विघ्ने, पुलिस हवलदार ठाकरे, तुरकर एवं पटले ने की।
 

Created On :   1 March 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story