काम के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत

Worker dies due to electrocution during work
काम के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत
हादसा काम के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काम करते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। हादसा निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान हुआ। एमआईडीसी थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। 
अंबाझरी पांढराबोढी निवासी जगदीश तांडेकर (40) के नए मकान का निर्माण कार्य जयताला स्थित एकात्मता नगर में जारी है। बुधवार की सुबह 10 बजे मजदूर मुकेश सयाम (43) हजारी पहाड़ निवासी लकड़ी के जुगाड़ पर खड़ा होकर प्लाॅस्टर मारने का काम कर रहा था। इस दौरान मुकेश के हाथ का स्पर्श बिजली के तार हुआ जिससे उसे करंट लगा। बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
 

Created On :   23 March 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story