सड़क सुरक्षा व ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पर कल से कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गैर सरकारी संगठन जनआक्रोश और फॉर बेटर टुमारो पिछले 10 वर्षों से सड़क पर दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु कम करने के लिए कार्यरत हैं। संस्था का काम देश के 8 राज्यों में शुरू हैं। इन प्रांतों के संयोजकों की ‘सड़क सुरक्षा एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन 4 और 5 फरवरी को नीरी, अजनी चौक में किया गया है। कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते शनिवार, 4 फरवरी को सुबह 11 बजे नीरी सभागृह में होगा। अध्यक्षता सीएसआयआर नीरी के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार लाभसेटवार करेंगे। उल्लेखनीय है कि जनआक्रोश का काम मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा में चल रहा है। कुछ दिनों में सभी प्रांतोें में सगंठन की शाखा शुरू करने का आयोजक का संकल्प है। यह जानकारी राष्ट्रीय रस्ता सुरक्षा कौन्सिल सड़क परिवहन व महामार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य तथा जनआक्रोश के सचिव रवींद्र कासखेडीकर ने दी।
Created On :   3 Feb 2023 11:24 AM IST