- Home
- /
- राणा दम्पत्ति की गिरफ्तारी के...
राणा दम्पत्ति की गिरफ्तारी के विराेध में युवा स्वाभिमान ने निकाला मूक माेर्चा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राणा दम्पत्ति को गिरफ्तार करने और उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की घटना के निषेधार्थअमरावती शहर में युवा स्वाभिमान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश कार्यालय पर मूक मोर्चा ले जाकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के नाम लिखी अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा। विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में मुंबई की जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के निषेधार्थ व राजद्रोह का मामला वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को गर्ल्स हाईस्कूल चौक से जिलाधीश कार्यालय पर युवा स्वाभिमान की तरफ से मूक मोर्चा निकाला गया। इस मूक माेर्चे में शामिल कार्यकर्ताओं ने महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के निषेधार्थ काली फीते लगा रखी थीं। दोपहर 12 बजे के दौरान मूक मोर्चा निकलकर जिलाधीश कार्यालय पहंुचा। जिलाधीश कार्यालय पहंुचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश पवनीत कौर से मुलाकात कर उन्हें राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राणा दम्पत्ति पर लगाई गई राजद्रोह की धाराओं को वापस लेने की मांग की गई है। मूक माेर्चे के दौरान कोई अनुचित प्रकार घटित न हो इसके लिए जिलाधीश कार्यालय परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदाेबस्त तैनात किया था। इस मूक मोर्चे में युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, विनोद जायलवाल, विनोद गुहे, ज्योति सैरिसे, संजय हिंगासपुरे, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, आशीष गावंडे, सचिन भेंडे, विनेश टेकाम, मयूरी कावरे, शैलेंद्र कस्तुरे, अजय मोरय्या, विलास वाडेकर, उपेन बछले, धीरज केने, अजय जयस्वाल, सूरज मिश्रा, मंगेश चव्हाण सहित सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं का समावेश था।
Created On :   26 April 2022 4:12 PM IST