मामूली विवाद में छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

डिजिटल डेस्क, उमरखेड़ (यवतमाल) तहसील के विडुल ग्राम पंचायत के तहत ग्राम वांगी में दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार की दोपहर के दौरान की बताई गई है। मृतक की पहचान ग्राम वांगी निवासी गणेश माधव हातमोडे (45) के तौर पर हुई। गणेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। इस कारण वह छोटे भाई आरोपी बालाजी हातमोडे (40) के साथ विवाद करता था। दोपहर के दौरान दोनों भाइयों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर बालाजी ने गणेश पर मोगरी से प्रहार किया। मारपीट में गणेश की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बालाजी ने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गणेश के शव को दफनाने का प्रयास किया। देर शाम ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। गांव के पुलिस पटेल गजानन मुलंगे ने घटना की जानकारी फोन से उमरखेड़ पुलिस को दी। उमरखेड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और आरोपी बालाजी को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   1 March 2023 12:58 PM IST