चरस बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुर अपराध शाखा की टीम ने औद्योगिक नगरी घुग्घुस में छापा मारकर एक आरोपी से 174 ग्राम चरस जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 जनवरी को कार्रवाई की। स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार बालासाहब खाडे को गुप्त सूचना मिली थी कि, घुग्घुस के वार्ड क्रमांक 6 निवासी वतन लक्ष्मण तापेल्ली (32) कहीं से चरस लाकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पीआई ने एपीआई मंगेश भोयर की अगुवाई में एक दल का गठन कर छापा मारने के आदेश दिए। आदेश मिलने पर टीम ने छापा मारकर आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस जब्त कर गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर घुग्घुस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8 (क) 20 (ब) (ii) (ब), (एनडीपीएस एक्ट) 1985 के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में थानेदार बालासाहब खाडे के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के एपीआई मंगेश भोयर, संजय आतकुलवार, प्रमोद डंबारे, संतोष येलपुलवार, नितीन रायपुरे, गोपाल आतकुलवार, रवींद्र पंधरे, कुंदनसिंह बावरी, नरेश डाहुले, निराशा तितरे आदि ने की।
Created On :   14 Jan 2023 6:49 PM IST