युवक की हत्या, बृजपुर थाना के सिमरिया के जंगल में मिला शव

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया के जंगल से २० वर्षीय युवक का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है मृतक की शिनाख्त उदयभान लोधी उर्फ बबुआ पिता शिवबालक लोधी निवासी द्वारी कला थाना सिंहपुर जिला सतना के रूप में की गई। पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोैपने की कार्यवाही की गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण उसके सिर में आई चोटों से होना सामने आया है जिस पर थाना पुलिस द्वारा हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कार्यवाही शुरू कर दी गई है। घटना के संबंध थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार ११ जनवरी को ग्रामीणों से सिमरिया पनहारी के जंगल में लाश पडे होने की सूचना दोपहर १२ बजे प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहँुचे तथा युवक के संबंध में आसपास जानकारी जुटाई गई जिससे जो जानकारी प्राप्त हुई उसके आधार पर सिंहपुर थाने से सम्पर्क किया और थाने से प्राप्त हुई फोटो से मृतक की पहचान हुई और जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई तथा घटना को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें सिर मेंं चोटो से युवक की मौत होने की जानकारी सामने आई। मृतक के पिता से मृतक के लापता होने की जानकारी प्राप्त की गई जिस पर मृतक के पिता द्वारा ०६ जनवरी को पुत्र द्वारा २५०० रूपए ले जाने और उसके साथ दो साथियों होने की जानकारी दी गई जिससे घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई। घटना की जांच कार्यवाही करते हुए हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के संबध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है और उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।
Created On :   13 Jan 2023 5:21 PM IST