जड़ी-बूटी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते युवक की हत्या , दफनाई लाश

Youth killed due to competition in herbal business, body buried
 जड़ी-बूटी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते युवक की हत्या , दफनाई लाश
तीन आरोपी गिरफ्तार  जड़ी-बूटी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते युवक की हत्या , दफनाई लाश

डिजिटल डेस्क, सावनेर/कोंढाली नागपुर।  जड़ी-बूटी व्यवसाय में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते एक युवक की हत्या कर शव दफनाने का मामला उजागर हुआ। सावनेर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज इस मामले में केवल कोठे, सचिन दहाट व एक अन्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पहले सावनेर बुलाया, वहां से ले गए काटोल
कोंढाली से 15 किमी दूर स्थित वाई निवासी दिलीप चंदन ढेरावन (45) बोखारा, कोराड़ी में जड़ी-बूटी बेचता था। उसके साथ उसी के गांव के कुछ युवक भी यह व्यवसाय करते थे। दिलीप का व्यवसाय तेजी से फल-फूल रहा था। जिससे दिलीप व आरोपियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगी। आरोपी, ढेरावन से जड़ी-बूटी का व्यवसाय करने के बदले में पैसों की मांग करने लगे। आरोपी केवल, सचिन व अन्य चार लोगों ने दिलीप को सावनेर बुलाया और वहां  नकली जड़ी-बूटी बेचने की बात कहते हुए दिलीप की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, उसे सावनेर से काटोल ले गए। वहां पिटाई के दौरान दिलीप की मौत हो गई। 

हत्या के बाद तालाब किनारे गाड़ दी
पश्चात आरोपियों ने दिलीप का शव कोंढाली थाना क्षेत्र के कचारीसावंगा के समीप केलापुर तालाब के पास गड्ढा खोद कर गाड़ दिया। इस बीच सावनेर पुलिस को केवल कोठे संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई देने पर उसे  हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पहले वह गुमराह करने वाले जवाब देने लगा। संदेह  गहराने पर सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और साथियों की मदद से दिलीप की हत्या कर केलापुर में लाश गाड देने की बात स्वीकार की। 

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
अपराध स्वीकारने के बाद मामले में गिरफ्तार केवल, सचिन व एक अन्य को केलापुर के समीप घटनास्थल पर ले जाया गया। नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय पखाले, काटोल के तहसीलदार अजय चरड़े, नायब तहसीलदार राजेंद्र जवंजाल, काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, सावनेर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी चांदखेड़े, कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोड़े, सावनेर के थानेदार मारुति मुलुक भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने लाश दफनाने वाली जगह दिखाई। जिसके बाद मृतक दिलीप के परिजनों को भी बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर दिलीप का शव बाहर निकाला गया। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
 

Created On :   8 Feb 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story