घर में बोतल में रखे पेट्रोल में आग लगने से युवक झुलसा   

Youth scorched due to fire in petrol kept in bottle in the house
घर में बोतल में रखे पेट्रोल में आग लगने से युवक झुलसा   
पन्ना घर में बोतल में रखे पेट्रोल में आग लगने से युवक झुलसा   

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत एवं २५ वर्षीय युवक के पेट्रोल में आग लगने के कारण झुलसने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जाकिर हुसैन पिता जाहिद अली उम्र २५ वर्ष निवासी थाना सिमरिया जो अपने घर पर वाहन में डालने के लिए एक बोतल में पेट्रोल भरकर रखे हुए था। उसके द्वारा रात्रि में उसके द्वारा माचिस की तीली किसी कार्य के लिए जलाई गई और भूलवश उसी ओर फेंकी गई जहां पेट्रोल रखा था। आग पाते ही पेट्रोल की बोतल में आग लग गई और आग की लपट से वह बुरी तरह झुलस गया। जिसकी जानकारी परिजनों को लगी जिस पर परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर १०८ एम्बूलेंस वाहन के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा भर्ती कर उसका इलाज जारी है। 

Created On :   23 Feb 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story