जिला परिषद : 2 करोड़ की जलापूर्ति योजना लंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के अंतर्गत जलापूर्ति प्रशासन की उदासीनता का नमूना सामने आया है। जलापूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय पेयजल योजना से कलमेश्वर तहसील के गोंडखैरी में दो करोड़ की जलापूर्ति योजना का काम वर्ष 2017 में आरंभ किया था। 5 वर्ष बाद भी योजना पूरी नहीं हो पाई है। ठेकेदार व विभाग के बीच विवाद के कारण यह स्थिति है। हालांकि जलापूर्ति विभाग कह रहा है कि 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। ठेकेदार की आेर से कहा जा रहा है कि जलापूर्ति विभाग के कुछ अधिकारियों के कारण काम लंबित है। नियमानुसार काम किया गया है। जिला परिषद की सभी नीति व शर्तों का पालन किया गया है, लेकिन राजनीतिक दबाव में काम पूरा नहीं होने दिया जा रहा है। उधर कार्यकारी अभियंता उमल चांदेकर ने कहा है कि समय पर काम नहीं हो पाने के कारण ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना पारडी की भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।
Created On :   23 March 2023 1:12 PM IST












