मवेशी तस्करी: पुलिस को देखकर भागा मवेशी भरा कंटेनर, खंभे से टकराकर किराना दुकान में घुसा

पुलिस को देखकर भागा मवेशी भरा कंटेनर, खंभे से टकराकर किराना दुकान में घुसा
  • लगातार कार्रवाई के बावजूद मवेशी तस्करी जारी
  • नहीं थम रहा सिवनी होकर नागपुर कत्लखाना जाने का क्रम
  • डूंडासिवनी पुलिस की कार्रवाई, 32 मवेशी कराए मुक्त

चीफ रिपोर्टर, सिवनी। मवेशियों से भरे ट्रक-कंटेनर सहित अन्य वाहनों का सिवनी होकर नागपुर स्थित कत्लखाना जाने का क्रमसिवनी होकर नागपुर स्थित कत्लखाना जाने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसपी राकेश सिंह के सख्त निर्देश के बाद जिले में एक के बाद एक मवेशी भरे वाहन पकड़े जा रहे हैं, लेकिन लगातार कार्रवाई के बावजूद मवेशी तस्करी जारी है। मंगलवार की तडक़े डूंडासिवनी पुलिस ने पीछा कर मवेशी भरा कंटेनर पकड़ा है। जबलपुर की ओर से आ रहा उक्त कंटेनर पुलिस को देखकर कंडीपार की ओर भाग गया था। पीछा कर रही पुलिस की दहशत में कंटेनर चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। झील पिपरिया ग्राम में खंभे से टकराकर कंटेनर एक किराना दुकान में जा घुसा। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए कंटेनर चालक व अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। जब्त कंटेनर क्रमांक टीएस 12 यूई 2809 में 32 मवेशी क्रूरतापूर्वक भरे पाए गए, जिनमें से दो की मौत हो गई थी। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर कंटेनर मालिक व फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है।

जबलपुर बायपास से कंडीपार की ओर गया

डूंडासिवनी टीआई किशोर बामनकर ने बताया कि सुबह 3 बजे के लगभग मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से कंटेनर वाहन नागपुर की ओर कत्लखाना जा रहा है, जिसमें मवेशियों को रस्सी से क्रूरतापूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए हरकत में आई पुलिस तत्काल जबलपुर फोरलेन बायपास पहुंच गई। बायपास पर पुलिस को देखकर कंटेनर चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए वाहन को नगझर की ओर मोड़ दिया। पुलिस भी उसका पीछा करने लगी। कंटेनर चालक पुराना बायपास होते हुए कंडीपार की ओर चला गया और झील पिपरिया में खंभे से टकराकर किराना दुकान में जा घुसा। कार्रवाई में एसआई अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, आरक्षक रोहित रघुवंशी, अनुराग दुबे, सीताराम जावरे की भूमिका रही।

पैदल नाटा बैल ले जाते 3 गिरफ्तार

मंगलवार को लखनादौन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैदल सात नाटा बैल ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। लखनादौन टीआई केपी धुर्वे ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मोहगांव खुर्द से तीन लोग सात नाटा बैल पैदल-पैदल गो वध के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर सूरज झरिया पिता हड्डा झरिया (48) निवासी बोरिया कला धूमा, भाव सिंह पिता मनु (40) निवासी बगलई, रमेश पिता सुंदर (45) निवासी बगलई को गिरफ्तार किया गया एवं गोवंश प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धुर्वे, एएसआई महेश उइके व सैनिक गोपाल की भूमिका रही।

Created On :   3 April 2024 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story