पन्ना: स्थानतरित थाना प्रभारी को दी गई विदाई, नवागत का हुआ स्वागत
- थाना परिसर में विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ
- स्थानतरित थाना प्रभारी यादव को माल्यार्पण से दी गई विदाई
- नवागत थाना प्रभारी को थाने में नई कार्यों की दी गई शुभकामनाएं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाने के थाना प्रभारी अनूप यादव का पन्ना जिले से सागर स्थानतरण होने पर थाना परिसर में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देवेेन्द्रनगर के थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किए गए नवागत थाना प्रभारी सोनकर का स्वागत भी किया गया। आयोजित विदाई कार्यक्रम में स्थानतरित थाना प्रभारी यादव का नगर के गणमान्य जनो,समाज सेवियों,व्यापरियों तथा पत्रकारो द्वारा तिलक माल्यार्पण किया गया और शाल श्रीफल भेट कर भावभीनी विदाई दी गई। नवागत थाना प्रभारी आर.एच. सोनकर का शाल श्रीफल से उपस्थित लोगो द्वारा स्वागत किया गया।
विदाई कार्यक्रम में लोगो द्वारा स्थानतारित थाना प्रभारी अनूप यादव के कार्यकाल की प्रशंसा की गई तथा अपराधो पर अंकुश रहने और बडी घटना के कार्यकाल में घटित नही होने पर भी सराहना की गई। बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि आमजनो से सीधा संवाद रहा अपराधो पर अंकुश लगा थाना परिसर में जन सहयोग से सुरक्षा जाली लगाकर वृक्षो को सुरक्षित करने का कार्य किया वह हमेशा याद रखा जायेगा।
विदाई कार्यक्रम में भाजपा नेता उमेश शर्मा ने भी स्थानतरित थाना प्रभारी के कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए नवागत थाना प्रभारी को थाने में बेहतर कार्य के लिए शुभकामनायें दी गई। आयोजित कार्यक्रम में हीराजी पटेल नगर परिषद उपाध्यक्ष जयकुमार कुशवाहा सहित नगर के पत्रकार बंधु और गणमान्य लोग और समस्त पुलिस स्टाप उपस्थित रहा।
Created On :   19 July 2024 4:58 PM IST