सुविधा: Airtel का सिम अब घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा, होम डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ की पार्टनरशिप

Airtel का सिम अब घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा, होम डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ की पार्टनरशिप
  • प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सिम की डिलीवरी होगी
  • सिम कार्ड पोर्ट करने की सुविधा भी प्रदान करेगा
  • ब्लिंकिट से 10 मिनट में सिम कार्ड उपलब्ध होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का सिमकार्ड अब से आपके घर सिर्फ 10 मिनट में पहुंचेगा। दरअसल, एयरटेल ने भारत के चुनिंदा शहरों में अपने सिम कार्ड की क्विक डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। ऐसे में यदि आपको एयरटेल सिमकार्ड की जरुरत है तो सिर्फ मामूली सर्विस फीस देकर आप प्रीपेड और पोस्टपेड कोई भी एयरटेल सिम कार्ड की डोरस्टेप डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।

दूरसंचार ऑपरेटर का कहना है कि यह किसी अन्य सेवा प्रदाता से एयरटेल के नेटवर्क पर सिम कार्ड पोर्ट करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए उन्हें केवाईसी वेरिफिकेशन से जुड़ी एक एक्टिवेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।

होम डिलीवरी का कितना देना होगा चार्ज?

दूरसंचार ऑपरेटर के अनुसार, ब्लिंकिट के माध्यम से 10 मिनट में एयरटेल सिम कार्ड की डोरस्टेप डिलीवरी मिलेगी, जिसके लिए 49 रुपए की मामूली फीस अदा करना होगी। एक बार सिम कार्ड मिलने के बाद, ग्राहक सिम कार्ड को एक्टिव करने के लिए सेल्फ- बेस केवाईसी ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं, जिससे पेपरवर्क की आवश्यकता खत्म हो जाती है।

यह सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान के लिए शुरू की गई है, जबकि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) को भी ट्रिगर किया जा सकता है यदि वे किसी अन्य नेटवर्क प्रदाता से एयरटेल में स्विच करना चाहते हैं।

इन शहरों में शुरू हुई सर्विस

इस सर्विस को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया है कि एयरटेल सिम कार्ड की ब्लिंकिट की डोरस्टेप डिलीवरी शुरुआती चरण में है। यह वर्तमान में दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगर शामिल हैं। वहीं जल्द ही इस सर्विस को अन्य शहरों में भी शुरू किया जा सकता है। बाकी शहरों में ये सर्विस कब तक शुरू होगी इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

यहां से मिलेगी मदद

यदि आपको सिम एक्टिवेशन में कोई दिक्कत आ रही है तो आप एक्टिवेशन के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। नए ग्राहक किसी तरह की सहायता की जरूरत महसूस होने पर 9810012345 नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे एक बार सिम कार्ड डिलीवर होने के बाद आपको 15 दिनों के अंदर सिम को एक्टिवेट कराना होगा।

Created On :   15 April 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story