ई- कॉमर्स साइट: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से पहले नए फुलफिलमेंट सेंटर और 1 सॉर्ट सेंटर की शुरुआत की, AI-पावरर्ड प्रोग्राम भी पेश किया

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल से पहले नए फुलफिलमेंट सेंटर और 1 सॉर्ट सेंटर की शुरुआत की, AI-पावरर्ड प्रोग्राम भी पेश किया
  • अमेजन पर 23 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल शुरू होगी
  • इससे पहले कंपनी ने नया फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किया है
  • अमेजन इंडिया ने AI-पावरर्ड प्रोग्राम भी पेश किया किया है

डिजिटल डेस्क, इंदौर। ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) ने हाल ही में फेस्टिवल सेल का एलान किया है। अमेजन पर 23 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल (Great Indian Festive Sale) शुरू होगी। लेकिन इससे पहले अमेजन इंडिया घर, किचन और आउटडोर, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, किराना और अन्य हाई ग्रोथ कैटेगिरी में बढ़ती ग्राहक मांग को पूरा करने के लिए मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक नया फुलफिलमेंट सेंटर और एक सॉर्ट सेंटर शुरू किया है। इसी के साथ कंपनी ने AI-पावरर्ड प्रोग्राम भी पेश किया किया है।

AI-पावर्ड प्रोग्राम पेश किया

आपको बता दें कि, वर्तमान में, मध्य प्रदेश से 67,000 से अधिक विक्रेता Amazon.in पर किचन, होम, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी और गार्मेंट जैसी कैटेगिरी में कारोबार कर रहे हैं। अमेजन इंडिया विक्रेताओं को बिक्री में आसानी और किफायती फॉर्मैट उपलब्ध करा रहा है। इस त्योहारी सीजन में, अमेजन ने 16 लाख से अधिक विक्रेताओं को त्योहारी सीजन से पहले अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद करने के लिए नए AI-संचालित प्रोग्राम पेश किया है। GenAI टूल के इस्तेमाल से प्रोडक्ट पेज क्रिएशन टाइम 70% तक कम हो जाता है, जबकि प्रॉस्पेरिटी डैशबोर्ड का फेसिंग रोलआउट डेटा इनसाइट के साथ बेहतर प्लान बनाने में सक्षम बनाता है।

वूमेन आर्टिसन्स के लिए सब्सिडी वाले कार्यक्रम

कॉस्ट-सेविंग पहलों में 1.2 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट पर शून्य रेफरल चार्ज, मल्टी-ऑब्जेक्ट ऑर्डर पर 90% तक की चार्ज कट और वूमेन आर्टिसन्स के लिए सब्सिडी वाले कार्यक्रम शामिल हैं। विक्रेताओं को अवसर एक्सप्लोरर, हाइपरलोकल पार्टनर्स के माध्यम से 3 घंटे में डिलीवरी, 14,000 से ज्यादा पिन कोड पर अमेजन शिपिंग और एक एडवांस सेल्सपर्सन ऐप जैसी पहलों से भी लाभ मिलता है।

हेल्दी और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर- होम, किचन और आउटडोर्स के. एन. श्रीकांत ने कहा, “मध्य प्रदेश में, ग्राहक स्मार्ट, हेल्दी और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल अपना रहे हैं। फर्नीचर और डिवाइस से अपने घरों को अपग्रेड करने से लेकर वॉटर प्यूरीफायर, सोलर पैनल और फिटनेस व ऑटोमोबाइल प्रोडक्स में निवेश करने तक। इस साल, हम एक मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों, विक्रेताओं, डी2सी स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, कारीगरों और ब्रांड्स को एक साथ ला रहे हैं।

Created On :   5 Sept 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story