- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Pixel 9 Series समय से पहले होगी...
Surprise: Pixel 9 Series समय से पहले होगी लॉन्च, कंपनी ने किया Made by Google इवेंट का एलान
- गूगल के माउंटेन व्यू हेड क्वार्टर में आयोजित होगा इवेंट
- इसमें नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की जाएगी
- पिक्सल स्मार्टवॉच और पिक्सल बड्स भी लॉन्च हो सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने यूजर्स को सरप्राइज दिया है। यह कि, कंपनी का मेड बाय गूगल इवेंट (Made by Google) समय से दो महीने पहले आयोजित होगा। इसी के साथ पिक्सल 9 सीरीज (Pixel 9 Series) भी लॉन्च होगी। दरअसल, कंपनी ने अपने वार्षिक इवेंट की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार “मेड बाय गूगल” इवेंट 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
माना जा रहा है कि, इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन के लिए नेक्स्ट जेनरेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर पेश करेगा। साथ ही Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट भी शेयर कर सकती है। कितना खास होने वाला है ये इवेंट, आइए जानते हैं...
कहां आयोजित होगा इवेंट?
ऑफिशियल इनविटेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, मेड बाय गूगल इवेंट कैलिफोर्निया में गूगल के माउंटेन व्यू हेड क्वार्टर में 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। पैसेफिक टाइम के अनुसार, इवेंट सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं स्टेंडर्ड टाइम के अनुसार, यह इवेंट 13 अगस्त रात साढ़े दस बजे लाइव होगा।
कौन से डिवाइस होंगे लॉन्च
इस इवेंट में गूगल एआई, एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर को पेश करेगी। इसी के साथ कंपनी अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन सीरीज, पिक्सल स्मार्टवॉच और पिक्सल बड्स जैसे डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि 13 अगस्त को होने वाले मेड बाय गूगल इवेंट में कई घोषणाएं होने की उम्मीद है। हालांकि, ऑफिशियल इनविटेशन में किसी स्पेसिफिक डिवाइस का जिक्र कंपनी ने नहीं किया है।
पिक्सेल वॉच
मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सेल वॉच 3 और पिक्सेल बड्स प्रो 2 पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सेल वॉच 3 सीरीज में बड़ा डायल और डिस्प्ले वाला XL मॉडल शामिल किया जा सकता है। इसका साइज 41 मिमी होने की उम्मीद है, जबकि XL मॉडल का साइज 45 मिमी हो सकता है।
पिक्सेल बड्स
Google अपने इवेंट में पिक्सेल बड्स प्रो 2 वायरलेस ईयरबड्स पेश करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें किसी बड़े अपग्रेड की उम्मीद नहीं है। लेकिन, इनमें बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसलिंग (ANC) और कुछ AI-पावर्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पिक्सल 9 स्मार्टफोन
गूगल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ऑफिशियल टीजर जारी किया है। जिसमें रोमन नंबर IX को दिखाया गया है। इससे फोल्डेबल स्मार्टफोन आने के संकेत भी मिलते हैं। कहा जा रहा है कि, पिक्सल सीरीज में 4 मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं जिसमें पिक्सेल 9 (Pixel 9), पिक्सेल 9 प्रो (Pixel 9 Pro), पिक्सेल 9 प्रो XL (Pixel 9 Pro XL) और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड (Pixel 9 Pro Fold) शामिल होने की उम्मीद है।
Created On :   26 Jun 2024 11:22 AM IST