- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- स्नैपड्रैगन छोड़ फैन एडिशन के अगले...
New Smartphone: स्नैपड्रैगन छोड़ फैन एडिशन के अगले मॉडल के लिए मीडियाटेक का रुख कर सकता है सैमसंग, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

- स्नैपड्रैगन छोड़ फैन एडिशन के अगले मॉडल के लिए मीडियाटेक का रुख कर सकता है सैमसंग
- सैमसंग गैलेक्सी एस-25 फैन एडिशन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिप होने की है उम्मीद
- यह फोन गैलेक्सी एस-25 सीरीज का पांचवा मॉडल होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने बीते दिनों अपने गैलैक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट के दौरान, सैमसंग ने अपने तीन स्मार्टफोन, एस-25, एस-25+ और एस-25 अल्ट्रा को दुनिया के सामने पेश किया था। वहीं, अब खबर सामने आई है कि कंपनी अपना चौथा वेरिएंट, गैलैक्सी एस-25 एज को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस बीच लोगों को कंपनी से उनके पांचवे यानी एस-25 फैन एडिशन की उम्मीदें हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इसपर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बीते दिनों एक रिपोर्ट में सैमसंग के एस-25 फैन एडिशन को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपने इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 9400 चिप दे सकती है। चूंकी कंपनी की ओर से आने वाला ये मॉडल सीरीज का टोन्ड डाउन वर्जन होता है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो इस बार कपंनी अपने फैन एडिशन मॉडल में कई बड़े अपडेट दे सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग आगामी गैलेक्सी एस25 फैन एडिशन को मीडियाटेक के डाइमेंशन 9400 चिपसेट से लैस करने पर विचार कर रहा है।
एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस 25 फैन एडिशन के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने में जुटा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से आने वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 16 पर आधारित वन यूआई 8 मिल सकती है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि कंपनी अपने स्मार्टफोन में आधिकारिक लॉन्च के बाद सात साल तक ओएस अपग्रेड दे सकता है।
जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी एस25 एफई इस साल सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में कंपनी की ओर से लॉन्च किया जा सकता है। पिछले फैन एडिशन की तरह ही ये भी मुख्य गैलेक्सी एस25 सीरीज का छोटा वर्जन होने की संभावना है।
Created On :   10 May 2025 9:29 PM IST