Smartphone Under 45000: लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन, बजट है 45000, मई के महिने में ये डिवाइस साबित हो सकते हैं शानदार ऑप्शन

लेना चाहते हैं नया स्मार्टफोन, बजट है 45000, मई के महिने में ये डिवाइस साबित हो सकते हैं शानदार ऑप्शन
  • 45000 के बजट में सैमसंग गैलेक्सी ए56 5जी है एक बेहतर ऑप्शन
  • 39999 की शुरुआती कीमत वाला शाओमी के 14 सिवि 5जी पर भी किया जा सकता है विचार
  • 45000 के बजट के अंदर वनपल्स दे रहा ग्लोव मोड और एक्वा टच जैसी खास फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नए स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं और आपका बजट 45000 रुपये तक का है तो मई का महिना आपके लिए एक नए डिवाइस को अपना बनाने का काफी बढ़िया समय है। इस वक्त बाजार में ऐसे कई शानदार स्मार्टफोन मौजूद हैं जो पावरफुल परफॉरमेंस, शानदार स्क्रीन, भरोसेमंद कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ आते हैं। तो चलिए हम आपको रूबरू कराते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स से जो कि 45000 रुपयों के भीतर फ्लैगशिप वाले फीचर्स के साथ आते हैं।

वनपल्स 13 आर 5जी

इस सूची में सबसे पहला स्मार्टफोन है वनपल्स की ओर से आने वाला 'वनपल्स 13 आर 5जी'। वनपल्स की ओर से आने वाला ये स्मार्टफोन 6.78-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन, 80W फास्ट चार्जिंग और 6,000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। इन फीचर्स के साथ-साथ कंपनी की ओर से इसमें वनपल्स की स्पेशल ग्लोव मोड और एक्वा टच जैसी खास फीचर्स भी दी गई हैं। 42999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ये समार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए56

इस रेंज में सैमसंग किसी से पीछे नहीं है। मिड रेंज में सैमसंग की ओर से काफी अच्छे स्मार्टफोन देखने को मिल चुके हैं। ऐसा ही एक स्मार्टफोन गैलेक्सी ए56 भी है। 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, एक्सिनोस 1580 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला यह डिवाइस जिसकी शुरुआती कीमत 41999 है, भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इन फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में नियमित अंतराल पर एंड्रॉइड अपडेट और सेक्योरिटी पैच अपडेट भी देने का वादा करती है।

शाओमी 14 सिवि 5जी

इस फेहरिस्त में तीसरा और आखिरी फोन शाओमी की ओर से आने वाला '14 सिवि 5 जी' है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 12-बिट AMOLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 4700mAh बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39999 रुपए हैं। स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ आने वाले शाओमी के इस डिवाइस पर भी विचार किया जा सकता है।

Created On :   13 May 2025 12:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story