Google Meet: गूगल ने दिया तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए हुआ फ्री

Google meet free for all, Gmail will come soon
Google Meet: गूगल ने दिया तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए हुआ फ्री
Google Meet: गूगल ने दिया तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए हुआ फ्री

डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मीट सभी के लिए पूरी तरह से मुफ्त कर दी है। कोई भी ईमेल एड्रेस के माध्यम से साइनअप कर इसे मीट डॉट गूगल डॉट कॉम से शुरू कर सकता है। जी सूट के वाइस प्रेसिडेंट और जीएम जेवियर सोल्टरो ने कहा कि लोग जल्द ही मीट को सीधे अपने जीमेल अकाउंट में देखेंगे।

उनके अनुसार, मार्च माह में एजुकेशन यूजर्स के लिए सभी जी सूट में मीट की उन्नत सुविधाओं को मुफ्त बनाने के बाद से प्रतिदिन 3 अरब (बिलियन) मिनट की वीडियो मीटिंग की मेजबानी के साथ टेक दिग्गज ने इसके दैनिक उपयोग में 30 गुना की वृद्धि दर्ज की। सोल्टरो ने कहा कि पिछले महीने तक हर दिन हम लगभग 30 लाख (3 मिलियन) नए यूजर्स को जोड़ रहे थे। यही कारण है कि हम दुनिया भर के अधिक लोगों को पेशकश कर इसका विस्तार कर रहे हैं।

गूगल मीट (Google Meet) का इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है। सबसे पहले स्टार्ट अ मीटिंग पर क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नई विंडो के साथ एक सुरक्षित मीटिंग शुरू होगी, जिसमें अन्य लोगों को शेयर कर इसमें ज्वाइन कराया जा सकेगा।

मीटिंग कोड के माध्यम से यूजर शेयर की गई मीटिंग में भी आसानी से शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यूजर वीडियो मीटिंग की योजना बनाकर दूसरों को सीधे गूगल कैलेंडर से भी इनवाइट कर सकते हैं।

 

Created On :   13 May 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story