- Dainik Bhaskar Hindi
- Technology
- Xiaomi 11 series will get 4-year security updates, will be offered with three color models
स्मार्टफोन: शाओमी 11 टी सीरीज में मिलेगा 4 साल का सुरक्षा अपडेट, तीन कलर मॉडल के साथ होगा पेश

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। शाओमी आगामी स्मार्टफोन 11टी और 11टी प्रो सीरीज को पेश करेगी। ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइस होंगे। साथ ही, एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट भी मिलेगा। शाओमी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप मॉडल 11टी सीरीज को 15 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
श्याओमी इंटरनेशनल के उत्पाद और प्रौद्योगिकी के प्रमुख अल्बर्ट शान ने एक बयान में कहा,स्मार्टफोन हार्डवेयर में निरंतर सुधार के साथ, स्मार्टफोन का जीवन चक्र धीरे-धीरे लंबा होता जा रहा है, जिसका अर्थ है यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं है। उनको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा।
इन आगामी स्मार्टफोन को चार साल के अपडेट की पेशकश के अलावा,तीन कलर मॉडल में आएंगा-सेलेस्टियल ब्लू, वाईट, ग्रे है। ये दोनों डिवाइज दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। बेस मॉडल में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज होगा। हाई-एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज है। शाओमी 11टी और 11टी प्रो में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले और 6.67-इंच ओएलडी स्क्रीन होगा, जिसमें फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट होगा।
दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जिसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है। शाओमी 11टी और 11टी प्रो 5जी सपोर्ट मीडियाटेक चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से 8जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ पावर के साथ आ सकता हैं। वे एंड्रॉइड 11-आधारित एमआईयूआई 12.5 पर चलेंगे और 5,000एमएएच की बैटरी पैक करेगा। प्रो मॉडल में 120 वॉट फास्ट चाजिर्ंग मिल सकता है।
आईएएनएस
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।