विधानसभा चुनाव 2025: भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
आपको बता दें बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस पीसी में ईसी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीईसी ने इशारों ही इशारों में चुनावी की संभावित तारीखों के बारे में बताया। उन्होंने कहा बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले ही हो जाएगा। ईवीएम में रंगीन फोटो होगे, एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा ये पूरे देश में होगी।
सीईसी ज्ञानेश कुमार ने चुनाव में फोटो को लेकर कहा है कि, 'जब बैलट पेपर ईवीएम में जाता है, तो उस पर लगी तस्वीर ब्लैक और व्हाइट होती है, जिससे चुनाव चिन्ह तो रहता है, लेकिन उसे पहचानना कठिन होता है। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया था कि सीरियल नंबर बड़ा होना चाहिए। इसलिए, बिहार चुनाव से शुरू होकर, पूरे देश में सीरियल नंबर का फॉन्ट बड़ा होगा और उम्मीदवारों की कलर फोटो होनी चाहिए। ज्ञानेश कुमार कहा किसी भी पोलिंग बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटर्स नहीं होंगे। बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं जिससे वोटर्स के पास जाते समय उनकी बेहतर पहचान हो सके। मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू होगी। हर मतदान केंद्र पर 100% वेबकास्टिंग होगी।
Created On :   6 Oct 2025 9:56 AM IST