Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 26 April 2025 1:11 AM IST
अभिनेता अजित कुमार परिवार के साथ सीएसके और हैदराबाद का मैच देखने चेपॉक पहुंचे
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 43वां मैच खेला गया। मैच देखने के लिए चेपॉक स्टेडियम में तमिल स्टार अजित कुमार अपने परिवार के साथ पहुंचे। तमिल स्टार अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी और अपने बेटे और बेटी के साथ मैच का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान जब कैमरे ने उन पर फोकस किया तो दर्शक दीर्घा में बैठे सीएसके के फैंस ने जोरदार जश्न का इजहार किया। अजित ने थम्स अप करके प्रशंसकों के प्यार को स्वीकार किया।
- 26 April 2025 12:54 AM IST
पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने दिल्ली में निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कैंडल मार्च का मतलब सिर्फ इतना है कि हम सभी एक हैं। लेकिन, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें जिससे पाकिस्तान को सबक मिले और भविष्य में वह इस तरह की कोई हरकत न करे।
- 26 April 2025 12:32 AM IST
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सऊद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की बात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सऊद के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई।"
- 26 April 2025 12:23 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित कैंडल मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित कैंडल मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह सिर्फ एक कैंडल मार्च नहीं है, यहां पूरा देश एक साथ आ रहा है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, हर कोई एक साथ आ रहा है। क्योंकि जो कोई भी भारत को ऐसा अनुभव देने की कोशिश करता है या जो भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। उसे यह देखना चाहिए कि कैसे भारत एक दूसरे के साथ एकजुटता में आ सकता है।"
- 26 April 2025 12:17 AM IST
अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के परिजनों से मुलाकात की
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के परिजनों से मुलाकात की।
- 26 April 2025 12:13 AM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जिन लोगों ने भारत की आत्मा पर यह आक्रमण करने की कोशिश की है, वो भूल गए हैं कि यह भारत माता है। जो निर्मम हत्या मासूम लोगों की गई, इसका जवाब भारत पूर्ण रूप से देगा और जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि उनको खोजकर और जिस जमीन पर आतंकी कार्यशैली उत्पन्न होती है, उस जमीन को भी हम मिटाकर रहेंगे। भारत एकमत के साथ इसके खिलाफ एक आवाज़ में खड़ा हुआ है।"
- 26 April 2025 12:05 AM IST
कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला
कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। इधर, हिमाचल प्रदेश के शिमला में कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मार्च में शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश की एकता पर हमला करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता के लिए 2 प्रधानमंत्रियों का बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी देश के सर्वोत्तम हित में सरकार के हर फैसले का समर्थन करेगी।"
- 25 April 2025 11:51 PM IST
पाकिस्तान आतंकवाद का प्रजनन केंद्र - महाराष्ट्र राज्यपाल
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, "पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो कभी कुछ नहीं सीखता। वे हमेशा सबसे बर्बर आतंकवादियों को बढ़ावा देते रहते हैं। सही कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रजनन केंद्र है। लेकिन मुझे यकीन है कि पाकिस्तान को सही सीख मिलेगी।"
- 25 April 2025 11:44 PM IST
51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल, 2025 को सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
- 25 April 2025 11:14 PM IST
IPL 2025 - SRH ने 5 विकेटों से दर्ज की जीत
आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेटों से जीत हासिल की। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। घइस दौरान घरेलू टीम अपने होमग्राउंड पर केवल 154 रनों के छोटे से स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। सीएसके के दिए 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली।
Created On :   25 April 2025 6:17 AM IST